1990 से पहले बिहार एक गरीब राज्य था, गरीब दलित, SC/ST OBC सब के ऊपर अत्याचार होता था और अत्याचार करते थे ब्राह्मण और क्षत्रिय?

तभी 1990 में उदय होता है बिहार के लाल लालू प्रसाद यादव का और उनके जिगरी मित्र सुशासन बाबू नीतीश कुमार का

आज बिहार एक समृद्ध राज्य है, हम भारत के सबसे बड़े मजदूर निर्यातक राज्य बन कर उभरे हैं जिसका योगदान इन दोनों मित्रों को जाता है!

किसी अन्य राज्य में हिम्मत है तो हमारे इस रिकॉर्ड को तोड़ कर दिखाएं और हमसे ज्यादा मजदूरों का उत्पादन करके दिखाएं!

यह अलग बात है कि कहीं कहीं यादव जी दलितों को घोड़ी पर चढ़ने के लिए पीट देते हैं तो कहीं कुर्मी समाज के लोग दलित समाज को अपने कुएं में पानी नहीं पीने देते लेकिन इसका भी निष्कर्ष निकाला गया है दिलीप मंडल द्वारा कि यह ब्राह्मणवाद के संगत का असर है!

हमारे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भैया जब डॉक्टर एसोसिएशन को संबोधित करते हुए एनाटॉमी के बारे में बताते हैं तो सब के सब गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर ध्यान पूर्वक उन्हें सुनते हैं!

बिहार की दो बेटियां यूपीएससी में टॉप की है नंबर वन और नंबर टू और मुझे पूरा उम्मीद है कि तेजस्वी भैया द्वारा इंस्पिरेशन प्राप्त करने के बाद ही इन दोनों ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया होगा

कहा जाता है कि अकबर से युद्ध के दौरान जब महाराणा प्रताप जी जंगल चले गए थे तो वहां उन्होंने घास की रोटी भी खाई थी लेकिन जब गरीब गुरबा का नेता लालू प्रसाद यादव भूख से परेशान होकर जानवरों का चारा खाएं तो लोग ने घोटाला का नाम देकर जेल में डाल दिया, यह कहां तक उचित है.?

विश्व के सबसे बड़े इंजीनियर नीतीश कुमार द्वारा भागलपुर में एक पुल बनवाया जा रहा था जो गिर गया इसका यह मतलब नहीं है कि आप चाचा पर ऐसे उंगली उठाएंगे, वह भी सिर्फ 17 सौ करोड़ रुपए के लिए, आप कैसे उनके ऊपर उंगली उठा सकते हैं?

आज बिहार में किस चीज की कमी है.?
रहने के लिए घर है, खाने के लिए खाना है, पीने के लिए पानी है, हगने के लिए बाथरूम है, सबकुछ की पूरी व्यवस्था है फिर भी लोग बिहार को एक गरीब राज्य बोलकर बदनाम करते हैं.?

जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की वजह से परेशान है, लगातार पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं उस दौर में लालू यादव जी ने जंगलराज लाकर बिहार में चारों तरफ जंगल ही जंगल कर दिया था ताकि बिहार के लोग जंगलराज में जंगलों की छाया में शांतिपूर्वक रह सके!

कृपया हम बिहारियों को कम नहीं आंकें
लालू यादव ताऊ जिंदाबाद
नीतीश कुमार चाचा जिंदाबाद
तेजस्वी यादव भैया जिंदाबाद

Leave a comment

Trending

Design a site like this with WordPress.com
Get started